ट्राएंगुलर लव स्टोरी होगी ‘दबंग 3’, टीनेजर दिखने 15 किलो तक वजन घटाएंगे सलमान
सलमान खान के फैंस को उनकी हर आगामी फिल्म के बारे में जानने की गजब की उत्सुकता रहती है। उनकी अपकमिंग मूवी ‘दबंग 3’ को लेकर भी कुछ ऐसा ही है। उनके फैंस की एक्साइटमेंट को शांत करने के लिए इस फिल्म से जुड़ी ऐसी ही कई रुचिकर इंपोर्टेंट इंफॉर्मेशन निकालकर लाए हैं भास्कर संवाददाता अमित कर्ण इस रिपोर्ट में।
सलमान इस फिल्म के लिए अपने वजन और फिजिक में उतनी ही भारी तब्दीली लाएंगे, जितनी दंगल के लिए आमिर खान ने की थी।
Source : Dainik bhaskar