पीएनबी ने भूषण स्टील के 3800 करोड़ रु के फर्जीवाड़े की शिकायत आरबीआई से की
Deprecated: Creation of dynamic property InsertPostAds::$settings is deprecated in /home/u782805645/domains/updateeverytime.com/public_html/wp-content/plugins/insert-post-ads/insert-post-ads.php on line 427
पंजाब नेशनल बैंक ने शनिवार को भूषण पॉवर एंड स्टील लिमिटेड (बीपीएसएल) के 3800 करोड़ रुपए से ज्यादा के फर्जीवाड़े की शिकायत आरबीआई से की। इसमें कहा गया है कि फॉरेंसिक ऑडिट में सामने आया है कि कंपनी ने कर्जदाता बैंकों के समूह से फंड जुटाने के लिए दस्तावेजों और खातों में हेरफेर किया। सीबीआई ने स्वत: संज्ञान लेते हुए भूषण स्टील के डायरेक्टरों के खिलाफ आर्थिक गड़बड़ी के मामले में केस दर्ज किया था।
पीएनबी के मुताबिक, फिलहाल यह मामला नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में है। केस प्रगति पर है और बैंक को अच्छी रिकवरी की उम्मीद है। बीपीएसएल ने पीएनबी की दुबई शाखा से 345.74 करोड़ और हांगकांग शाखा से 267.90 करोड़ रुपए निकाले थे। उसने भारत की शाखाओं में 3191 करोड़ रु से ज्यादा की गड़बड़ी की है।
Source : Dainik bhaskar