13 साल के फिदायीन ने सरकार समर्थित विद्रोहियों की शादी में खुद को उड़ाया, 5 की मौत
काबुल.अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत मेंशुक्रवार को सरकार समर्थित विद्रोहियों की शादी का कार्यक्रम आयोजित किया। यहां एक 13 साल के फिदायीन ने खुद को उड़ा लिया। इस हमले में 5 लोगों की मौत हो गई। 11 जख्मी हैं।
पुलिस के मुताबिक, फिदायीन के निशाने पर विद्रोहियों का कमांडर मलिक तूर था। उसने ही इन शादियों का कार्यक्रम आयोजित किया था। धमाके में तूर की मौत हो गई। अभी किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
तालिबान का गढ़ है पचीरवा अगम
पुलिस अधिकारी फैज मोहम्मद बाबरखिल ने बताया कि विस्फोट पचीरवा अगम जिले में हुआ। आईईडी से लैस फिदायीन ने मलिक तूर को निशाना बनाया। पूर्वी अफगान के इस इलाके को आतंकी संगठन आईएस और तालिबान का गढ़ माना जाता है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story