खेल

सिंधु इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचीं, श्रीकांत हारे

सिंधु इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में लगातार दूसरी बार पहुंचीं, श्रीकांत हारे

भारत की बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी सिंधु लगातार दूसरी बार इंडोनेशिया ओपन के क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं। जबकि पूर्व चैम्पियन किदांबी श्रीकांत को हार मिली। पांचवीं सीड सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लेचफेल्ट को 21-14, 17-21, 21-11 से हराया। क्वार्टर फाइनल में सिंधु का सामना पूर्व वर्ल्ड चैम्पियन जापान की नोजोमी ओकुहारा से होगा। तीसरी सीड ओकुहारा ने मलेशिया की सोनिया चीह को 21-7, 21-16 से मात दी।

2017 के चैम्पियन और आठवीं सीड श्रीकांत को वर्ल्ड नंबर 13 हांगकांग के का लोंग एंगस ने 21-17, 21-19 से हराया। सिंधु ने मिया को एक घंटे दो मिनट में मात दी। यह सिंधु की वर्ल्ड नंबर-13 मिया पर लगातार तीसरी जीत है। इससे पहले, उन्होंने मिया को इंडियन ओपन और सिंगापुर ओपन में हराया था। सिंधु और ओकुहारा 14 बार भिड़ चुकी हैं। दोनों का करियर रिकाॅर्ड 7-7 का है।

Source : Dainik bhaskar