देश

विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई, ऐसा करने वाले पहले पायलट बने

विंगसूट पहनकर 8500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई, ऐसा करने वाले पहले पायलट बने

विंग कमांडर तरुण चौधरी विंगसूट पहनकर आसमान से छलांग लगाने वाले भारतीय वायुसेना के पहले पायलट बन गए हैं। न्यूज एजेंसी ने बताया कि विंग कमांडर चौधरी ने 21 जुलाई को जोधपुर में करगिल दिवस के मौके पर यह करतब दिखाया। चौधरी ने एमआई-17 हेलिकॉप्टर से 8,500 फीट की ऊंचाई से छलांग लगाई थी।

Source : Dainik bhaskar