Uncategorized

भारत में मां ने फेंक दिया था कचरे में, अब अमेरिका में जी रही ऐसी LIFE

करीब 3 साल पहले गुजरात के अंजार में यह बच्ची एक कचरे के ढेर में मिली थी। नवजात शरीर को कीड़े खा रहे थे और उसकी नाक पूरी तरह खा गए थे। एक व्यक्ति का इस पर ध्यान गया और उसने अस्पताल में भर्ती करवाया था। हॉस्पिटल में ही इसे दुर्गा नाम दिया गया और यह बच्ची मीडिया की सुर्खियों में थी।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story