टीचर्स को भी दी जाएं बंदूकें, यूएस में शूटिंग की बढ़ती घटनाएं रोकने के लिए ट्रम्प का सुझाव
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने गुरुवार को देश में बढ़ती शूटिंग की वारदातों को रोकने के लिए स्थाई हल निकालने की बात कही। फ्लोरिडा स्कूल शूटिंग में मारे गए बच्चों के पेरेंट्स के साथ मीटिंग के दौरान ट्रम्प ने लोगों से ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए सुझाव भी मांगे। टीचर्स को गन दिए जाने के सुझाव पर ट्रम्प ने कहा कि ये अच्छा हो सकता है, अगर कोई हमलावर स्कूल में घुसता है तो उससे लड़ने के लिए तुरंत कोई तो सामने होगा। हालांकि, गन वॉयलेंस रोकने के लिए हथियारों पर बैन की मांग करने वाले संगठन ट्रम्प के इस बयान का विरोध कर सकते हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story