Uncategorized

जमीन के नीचे बसा है ये गांव, यहां ऐसी LIFE जी रहे हैं लोग

ये फोटोज ट्यूनिशिया के दजेबल दहर की है, जहां आज भी लोग अंडरग्राउंड मकानों में रह रहे हैं। जमीन के नीचे पुराने तरीकों से बने इन घरों पर न गर्मी का असर हैं और न ही सर्दी का। हालांकि, पिछले कुछ दशकों में यहां की आबादी काफी कम हो गई। अब यहां कुछ फैमिलीज ही बची हैं। हालांकि, वो इस जगह से इतने अटैच हैं कि इसे छोड़कर जाना नहीं चाहते हैं।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story