Uncategorized

एपल से पहले जॉब्स का 44 साल पुराना पहला बायोडाटा, 32 लाख में होगा नीलाम

एपल के कोफाउंडर स्टीव जॉब्स की वह जॉब एप्लिकेशन नीलाम होने जा रही है जो उन्होंने पहले जॉब के लिए लिखी थी। तब वह कॉलेज में पढ़ते थे। स्टीव ने 1973 में यह एप्लिकेशन दी थी। इसके तीन साल बाद उन्होंने स्टीव वोजनियाक के साथ मिलकर एपल की स्थापना की थी। बोस्टन के आरआर ऑक्शन हाउस द्वारा इसकी नीलामी 8 से 15 मार्च के बीच की जाएगी। बताया जा रहा है कि करीब 32 लाख में यह नीलाम होगी। जॉब्स के सिग्नेचर वाली पेपर कटिंग और एक मैक ओएस एक्स भी नीलाम किए जाएंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story