सऊदी के इस होटल में छिपे हैं टॉर्चर से जुड़े गहरे राज, इसलिए है फिर चर्चा में
सऊदी अरब का रित्ज कार्लटन होटल एक बार फिर चर्चा हैं। यहां करप्शन के मामले में सऊदी के प्रिंस और यहां अफसरों ने न सिर्फ जेल काटी बल्कि तरह-तरह के टॉर्चर भी झेले। होटल में इस मामले से जुड़े कई गहरे राज छिपे होने की बात कही जा रही है, जिस पर सऊदी सरकार लगातार परदा डाल रही है। 52 एकड़ में फैला ये होटल राजधानी रियाद में आने वाले बिलेनियर्स और स्टेट हेड को होस्ट करता है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story