कभी 350 रु. कमाता था ये भारतीय, अब इंग्लैंड में है करोड़ों की कंपनी का मालिक
ये कहानी उस भारतीय की है, जो चंद रुपए लेकर विदेश में अपनी सपनों की जिंदगी जीने के लिए गया और उसे पूरा भी किया। कभी 350 रुपए कमाने वाले रूपेश थॉमस अब इंग्लैंड में साढ़े 18 करोड़ रुपए की कंपनी के मालिक हैं। उनके चाय टी के बिजनेस ने उन्हें मिलेनियर बना दिया। उनका प्रोडक्ट इंग्लैंड के मशहूर स्टोर हार्वे निकोल्स में सप्लाई हो रहा है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story