चिकन-मटन के नाम पर इतने दिनों से खा रहे थे कुत्ते-बिल्ली का मीट, छापा पड़ा तो खुला राज
कोलकाता में इन दिनों मटन और चिकन के नाम पर कुत्ते और बिल्ली के मांस परोसे जाना का भंडाफोड़ हुआ है। खुलासा होने के बाद कोलकाता शहर में मांस की बिक्री घट गई है। शहर के राजा बाजार में एक बर्फ की फैक्ट्री में छोपेमारी के दौरान करीब 20 टन मांस मिला। ये मांस मरे हुए जानवरों का था।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story