ज्वालामुखी में विस्फोट के बाद का खौफनाक मंजर, जो जहां था वो वहीं दफ्न हो गया
ग्वाटेमाला में ज्वालामुखी विस्फोट से मरने वालों की संख्या 62 तक पहुंच गई है। फ्यूगो ज्वालामुखी में रविवार रात को जबरदस्त ब्लास्ट हुआ था। इसके बाद इससे निकले लावा, मिट्टी, राख और गैस ने पास के एक गांव को अपनी चपेट में ले लिया था। यहां लोग इससे निकले मलबे में ही दफ्न हो गए। इस मंजर की दिल दहला देने वाली फोटोज सामने आई हैं, जिसमें लोगों की लाशें और गाड़ियां मलबे में जमी और फंसी नजर आ रही हैं। बता दें, 1974 के बाद अब फ्यूगो में इतना जोरदार धमाका हुआ है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story