रईसों के शहर दुबई में गोल्ड खा रहे लोग, कॉकटेल से लेकर कॉफी तक में मिला रहे सोना
दुबई के शेखों और लोगों का गोल्ड से प्रेम किसी से छिपा नहीं है। यहां लोग अब सिर्फ सोना पहन ही नहीं रहे हैं, इसे खा भी रहे हैं। फूड में गोल्ड का इस्तेमाल करने के मामले यहां के मशहूर होटल बुर्ज अल अरब का एक रेस्टोरेंट सबसे आगे है। यहां केक से लेकर कॉकटेल, कैपेचीनो और तमाम डिश में सोना मिला नजर आ जाएगा।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story