ट्रम्प-किम समिट पर 135 करोड़ खर्च करेगा सिंगापुर, दोनों नेताओं के नाम पर टीशर्ट-बर्गर भी बाजार में
सिंगापुर. डोनाल्ड ट्रम्प और किम जोंग उन के बीच 12 जून को होने वाली मुलाकात के लिए सिंगापुर 135 करोड़ रुपए से ज्यादा खर्च करेगा। सिंगापुर के प्रधानमंत्री ली सिएन लूंग ने इस खर्च की जानकारी देते हुए कहा कि अंतरराष्ट्रीय प्रयास में यह हमारा योगदान है, जो सिंगापुर के हित में है। उन्होंने बताया कि इस राशि का आधे से ज्यादा खर्च सुरक्षा पर होगा। ट्रम्प-किम के बीच होने वाली मुलाकात पर दुनिया भर की नजरें हैं। उधर, सिंगापुर के लोग भी इस मौके को भुनाना चाहते हैं। देशभर में ट्रम्प-किम के नाम पर बर्गर से लेकर टीशर्ट तक बाजार में हैं।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story