Uncategorized

इस सिख बिजनेसमैन ने UAE में 15 इंडियन को बचाया फांसी से, हत्या के आरोप में मिली थी मौत की सजा

यूएई के दुबई शहर में सिख बिजनेसमैन एसपी सिंह ओबरॉय ने फिर 15 भारतीयों को फांसी की सजा से बचा लिया है। इन सभी को शराब का अवैध बिजनेस और हत्या के मामलों में दोषी ठहराया गया था। वहां के नियम के मुताबिक, इनकी रिहाई के लिए ब्लडमनी चुकाई गई है। इनमें 14 पंजाबी हैं, जबकि एक शख्स बिहार का रहने वाला है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story