गुफा में कोच सहित गुम हुई फुटबॉल टीम, घूमने गए थे सारे खिलाड़ी, अचानक पानी भरने से बंद हुआ मेन गेट, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
थाईलैंड की एक गुफा में घूमने गए 12 बच्चे अचानक पानी भरने से वहीं फंसे रह गए हैं। ये सभी यंग फुटबॉल टीम के खिलाड़ी हैं और अपने कोच के साथ शनिवार को गुफा में गए थे। इनके बाहर निकालने के लिए करीब 100 लोग तैनात है, जिनमें नेवी रेस्क्यू डाइवर्स भी शामिल हैं। बच्चों के परेशान परिजनों ने गुफा के पास कैम्प डाल रखा है और उनकी सलामति के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। ये गुफा म्यांमार और लाओस के बॉर्डर के पास मौजूद है।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story