Uncategorized

कश्मीर भारत का अभिन्न अंग, खोखले दावों से सच्चाई नहीं बदलेगी: संयुक्त राष्ट्र में भारत का पाकिस्तान को जवाब

संयुक्त राष्ट्र महासभा (यूएनजीए) में कश्मीर का मुद्दा उठाने पर भारत ने पाकिस्तान को करारा जवाब दिया। संयुक्त राष्ट्र में पाकिस्तान की स्थायी प्रतिनिधि मलीहा लोधी ने सोमवार को कहा था कि कश्मीर हत्या और नरसंहार जैसे गंभीर अपराधों से पीड़ित जगहों में शामिल है। पाकिस्तान के दावों पर भारत ने विरोध दर्ज कराया। भारत के प्रथम सचिव संदीप कुमार बय्यापु ने जवाब के अधिकार में कहा कि पाकिस्तान चाहे कितने भी खोखले दावे कर ले, लेकिन सच्चाई नहीं बदलेगी। जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और पाकिस्तान का कोई प्रयास वास्तविकता को नहीं बदल सकता।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story