इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने साढ़े छह घंटे में चुराईं ईरान के एटमी प्रोग्राम की 5 क्विंटल फाइलें
इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद ने ईरान के एटमी प्रोग्राम से जुड़े करीब 5 क्विंटल दस्तावेज चुरा लिए थे। अमेरिकी अखबार न्यूयॉर्क टाइम्स के मुताबिक, मोसाद ने इस ऑपरेशन को 31 जनवरी की रात सिर्फ साढ़े छह घंटे में अंजाम दिया। मोसाद के एजेंट तेहरान के वेयरहाउस में घुसे और सुबह 7 बजे दूसरी शिफ्ट में गार्ड्स के आने से पहले फाइलें और सीडी लेकर चले गए। इन्हीं दस्तावेज के आधार पर इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने ईरान पर परमाणु समझौते के उल्लंघन के आरोप लगाए थे।
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story