इस मॉडल ने फोटोशूट में कर दी बड़ी गलती, अब सरकार वसूलेगी जुर्माना
इंटरनेशनल डेस्क. रूस की एक मॉडल को सोशल मीडिया पर खुद अपनी फोटोज़ पोस्ट करना इतना मंहगा पड़ गया कि अब इन फोटोज़ के लिए रूसी सरकार मॉडल से जुर्माना वसूलने की तैयारी कर रही है। दरअसल रूस के वोल्गोग्राद शहर में रहने वाली मॉडल नटालिया गुरोवा ने कुछ ही दिन पहले रूस में रेयर हो चुके ‘पिंक लोटस’ ‘नेलुंबो’ के साथ अपनी कुछ फोटोज़ पोस्ट की थीं। बस जैसे ही रूस के इकोलॉजिस्ट की नजर इन फोटोज़ पर गईं, वैसे ही अधिकारियों ने नटालिया से फूल तोड़ने और उसके साथ फोटो पोस्ट करने के लिए जुर्माना वसूलने की तैयारी शुरू कर दी। सोशल मीडिया पर आए ऐसे कमेंट्स…
आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story