Uncategorized

एके-47 बनाने वाली कंपनी ने तैयार किया 13 फीट लंबा रोबोट, फायरिंग भी करेगा; चलाने के लिए अंदर बैठेगा एक आदमी

दुनिया की सबसे लोकप्रिय एके-47 राइफल बनाने वाली कंपनी ‘कालाशनिकोव कंसर्न’ ने आने भविष्य में युद्ध के लिए नई किस्म के रोबोट तैयार किए हैं। इन रोबोट्स की खासियत ये है कि इनमें अंदर एक व्यक्ति के बैठने की जगह बनाई गई है, जो इन्हें ऑपरेट करेगा। 13 फीट लंबे चलने-फिरने वाले इस रोबोट के हाथों में मशीनगन फिट की गई हैं। खास बात ये है कि इन हाथों की बदौलत रोबोट आसपास पड़ी चीजों को उठा और फेंक भी सकता है।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story