परमाणु हथियार ले जाने में सक्षम गौरी मिसाइल का परीक्षण सफल, आधा भारत जद में
इस्लामाबाद. पाकिस्तान ने सोमवार को गौरी बैलिस्टिक मिसाइल का सफल परीक्षण किया। परमाणु हथियारों को ले जाने में सक्षम इस मिसाइल की रेंज 1300 किलोमीटर है। ऐसे में भारत के कई शहर इसकी जद में होंगे। प्रधानमंत्री इमरान खान ने कहा कि इस मिसाइल से पाकिस्तान सेना मजबूत होगी।
पाकिस्तान की इस नई मिसाइल की जद में आधा भारत रहेगा। नई दिल्ली, लखनऊ, कोलकाता, भोपाल, जयपुर, चंडीगढ़, शिमला, वडोदरा आदि शहरों पर इसका निशाना रहेगा।
पाकिस्तानी सेना की मीडिया विंग ने बताया कि आर्मी स्ट्रैटिजिक फोर्सेज कमांड ने मिसाइल को लॉन्च किया। कमांड के चीफ लेफ्टिनेंट जनरल मुहम्मद हिलाल हुसैन के मुताबिक, पाकिस्तान ने अप्रैल में बाबर मिसाइल के अपग्रेड वर्जन का सफल परीक्षण किया था। इस मिसाइल की रेंज 700 किलोमीटर है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story