लॉयन एयरलाइन क्रैश में मरने वाले यात्री के परिवार ने बोइंग पर दर्ज कराया केस
जकार्ता. इंडोनेशिया में पिछले महीने प्लेन क्रैश में मारे गए एक यात्री के परिवार ने विमान कंपनी बोइंग पर केस किया है। परिवार ने हादसे के पीछे बोइंग 737 मैक्स 8 विमान के असुरक्षित डिजाइन को वजह बताया। याचिका में आरोप लगाया गया है कि बोइंग ने पायलट और लॉयन एयरलाइंस को उस सुरक्षा फीचर के बारे में जानकारी नहीं दी, जिसकी वजह से विमान चुनिंदा परिस्थितियों में अचानक नोजडाइव यानी सीधा नीचे गिर सकता है। आरोप है की ऐसी स्थिति में पायलट भी विमान को क्रैश से नहीं बचा सकता।
लॉयन एयर के ऑपरेशनल डायरेक्टर जविंगली सिलालाही ने भी बुधवार को कहा था कि बोइंग नए सुरक्षा फीचर के संभावित खतरों के बारे में पायलटों को चेतावनी देने में असफल रहा था। इसके बाद ही गुरुवार को कंपनी के खिलाफ यह केसदायर किया गया।
अधिकारी फिलहाल हादसे के पीछे तकनीकी मामलों की जांच कर रहे हैं। हालांकि, बोइंग ने अपने विमान के सुरक्षा फीचर पर भरोसा जताते हुएजांच के बारे में किसीभी चर्चासे इनकार कर दिया।
गौरतलब है कि 29 अक्टूबर को इंडोनेशिया के जकार्ता से उड़ान भरने के कुछ मिनटों बाद ही पायलटों ने फ्लाइट एयरपोर्ट लौटाने की इजाजत मांगी थी। हालांकि, विमान सीधे जावा समुद्र में गिर गया था। विमान में सवार सभी 189 लोगों की मौत हो गई।
शुरुआती जांच के बाद सामने आया था कि आखिरी चार उड़ानों के दौरान विमान में स्पीड इंडिकेटर की दिक्कत आई थी। इसकी पायलट पहले भी अधिकारियों से शिकायत की थी। हालांकि, हादसे की विस्तृत जानकारी के लिए अभी ब्लैक बॉक्स के डेटा का इंतजार किया जा रहा है।
हादसे में मरने वाले रियो नंदा पुत्रामा के माता-पिता के वकीलों ने बताया कि वह शादी करने के लिए जकार्ता से पांकल पिनांग जा रहा था। पिछले हफ्ते रियो की श्रद्धांजलि सभा में उनकी मंगेतर मौजूद थीं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story