रनवे पर दौड़ी महिला, रोकने के लिए सिक्योरिटी गार्ड्स के छूटे पसीने
इंटरनेशनल डेस्क बाली। इंडोनेशिसा के बाली में एक महिला की फ्लाइट छूट गई तो उसने सुरक्षा घेरा तोड़कर विमान को पकड़ने के लिए दौड़ लगा दी।रनवे में दौड़ते देख दो महिला सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोका और पुलिस के हवाले कर दिया। गुरह राय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारयिों ने बताया कि फ्लाइट ने सोमवार को सुबह 07:10 पर बाली से जकार्ता के लिए उड़ान भरी थी। जब महिला एयरपोर्ट पहंची, तब फ्लाइट उड़ान भर रही थी। महिला ने एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सुरक्षा घेरा तोड़ दिया था। वहीं महिला ने बताया कि ट्रैफिक की वजह से वो एयरपोर्ट देरी से पहुंची थी। इसके बाद वो दोपहर की फ्लाइट से जकार्ता के लिए रवाना हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story