चीन ने व्यापार से जुड़ी गलत नीतियों में कोई सुधार नहीं किया: अमेरिकी रिपोर्ट
वॉशिंगटन. अमेरिका का कहना है कि चीन ने व्यापार को लेकर अपनी गलत नीतियों में सुधार नहीं किया है। अमेरिका की ओर से जारी एक जांच रिपोर्ट में मंगलवार को यह बात सामने आई। इसके मुताबिक चीन ने टेक्नोलॉजी ट्रांसफर, इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और इनोवेशन से जुड़ी नीतियां और आदतें नहीं बदली हैं। रिपोर्ट में कहा गया है कि ‘ऐसा लगता है कि चीन ने सुधार की बजाय और भी गलत कदम उठाए हैं।’
अमेरिकी ट्रेड रिप्रजेंटेटिव रॉबर्ट लिगथीजर ने कहा कि मॉनिटरिंग और एंफोर्समेंट को मजबूत करने के लिए यह जांच की गई थी। अमेरिका इस साल मार्च से लगातार चीन पर बौद्धिक संपदा की चोरी का आरोप लगा रहा है। अमेरिका का कहना है कि चीन की गलत नीतियों से उसका व्यापार घाटा बढ़ रहा है।
अमेरिका की रिपोर्ट ऐसे समय आई है जब वहां के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की मुलाकात की तैयारियां चल रही हैं। अर्जेंटीना में 30 नवंबर और 1 दिसंबर को होने वाले जी-20 समिट में दोनों नेता मिलेंगे।
अमेरिका ने चीन की इन्टेलेक्चुअल प्रॉपर्टी और टेक्नोलॉजी ट्रांसफर पॉलिसी की जांच की थी। इस मुद्दे को लेकर दोनों देशों के बीच ट्रेड वॉर भी छिड़ा हुआ है। अमेरिका 250 अरब डॉलर के चाइनीज इंपोर्ट पर टैरिफ बढ़ा चुका है। चीन ने भी बदले की कार्रवाई की थी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story