पूर्व विधायक सुरेन्द्र गोयल : सभी पंचायतो में सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण करवाया
पूर्व विधायक सुरेन्द्र गोयल ने सभी पंचायतो में बनवाए सीनियर सेकेंडरी स्कूल
राजस्थान विधान सभा चुनाव 2018 को लेके सभी नेताओ ने अपने पूर्व में करवाया होये काम को याद करवा रहे है जिस जनता को समझने में और आसनी हो जाती है| इसी कड़ी में जैतारण से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल ने अपने विधायक रहते होए जैतारण विधान सभा क्षेत्र में चोतरपा विकास कर वाया था जिससे जनता में उनके कराये होई कामो को लेके कर भारी उत्साहा दिखाई दे रहा है.
सभी पंचायतो में सीनियर सेकेंडरी स्कूल
जैतारण से विधायक रहते होए सुरेन्द्र गोयल ने जैतारण विधान सभा क्षेत्र में बहुत ज्यदा विकास करवाया था जिस का जीता जगता उदाह्र्ण यह की सुरेन्द्र गोयल ने जैतारण विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायतो में एक एक सीनियर सेकेंडरी स्कूल का निर्माण और जिस पंचायत में सेकेंडरी स्कूल थी उस पंचायत में उस सेकेंडरी स्कूल को सीनियर सेकेंडरी स्कूल का दर्जा दिलवाया था लाकि बच्चो को अपने गाँव से बाहर नही जाना पड़े और बडिया पढाई मिल सके.
जैतारण से सर्वे - ओपिनियन पोल: BJP को लग सकता है झटका, निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल सब पर भारी |
सभी गाँव में पहुचाया मीठा पानी
जैतारण से विधायक रहते होए जैतारण विधान सभा क्षेत्र में चोतरपा विकास करवाया था जिससे पुरे विधान सभा क्षेत्र उनके करवाए होए कामो से बहुत खुश है|
जैतारण विधान सभा क्षेत्र विधायक रहते होए सुरेन्द्र गोयल में 800 करोड़ की लागत से लगभग और पुरे 139 गाँवो में पानी की किलत दूर करने के लिय सब जगह मीठा पानी पहुचाया था| जैतारण विधान सभा क्षेत्र विधायक रहते होए सुरेन्द्र गोयल में 800 करोड़ की लागत से जवाई बाँध का पानी पुरे जैतारण विधान सभा क्षेत्र के लगभग 139 गाँव में मीठा पानी पहुचाया था.
सभी पंचयात में गौरव पथ –
जैतारण विधान सभा से विधायक रहते होए विधायक सुरेन्द्र गोयल ने सभी पंचायत में गौरव पथ का निर्माण करवाया था जिस से सभी पंचायत में रास्ते और सही और पहले से बहतर हो गये है जिस सभी पंचायत पहले से बडिया लगने लग गये है |
गौरव पथ से सभी पंचायत में आवागमन पहले से बहतर हो गया है इन सभी गौरव पथ का निर्माण सुरेन्द्र गोयल PWD मंत्री रहते होए करवाया था जिस से पुरे जैतारण विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायत में गौरव पथ का निर्माण करवाया था|
जन सम्पर्क में दिखा उत्सहा
जैतारण से विधायक सुरेन्द्र गोयल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फेशला किया है इस चुनाव को लेके पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने चुनाव के लिय कमर कस ली. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल चुनाव को लेके जन सम्पर्क अभियान किया जिस जनता में उन को लेके बहुत ज्यदा उत्सहा दिखा साथ ही जनता ने उनको भरोषा दिलाया की राजस्थान विधान सभा चुनाव 2018 में जैतारण विधान सभा क्षेत्र उनकी जीत पकी है|