पायलट को पता चला प्लेन में सफर कर रहे उसके टीचर, तुरंत फ्लाइट में की एक स्पेशल अनाउंसमेंट
इंटरनेशनल डेस्क। सोशल मीडिया पर यह विडियो काफी शेयर किया जा रहा है। इसमें पायलट अनाउंसमेंट कर रहा है, हालांकि वो तुर्किश में बात कर रहा है। तुर्किश एयरलाइंस में जो पायलट उस फ्लाइट को लेकर जा रहा था, वो उन्हीं टीचर से पढ़ा हुआ था। पायलट को पता चला कि उसके टीचर इसी फ्लाइट में सफर कर रहे हैं। उसने अपने टीचर को सम्मनित करने का फैसला किया। पायलट ने अनाउंसमेंट में टीचर के लिए कहा- ‘आदरणीय यात्रियों, मैं कैप्टन बोल रहा हूं। आज का दिन खास है। हमारे साथ मेरे टीचर हैं। जिनके कारण मैं पायलट बना। पहले वो भी कैप्टन थे, फिर टीचर बने। उन्होंने ही मुझे पायलट बनने का जज्बा दिया। आज मैं जो भी हूं उनकी बदौलत हूं।’‘मेरे कैप्टन मेरे टीचर सादिक ओनर, मैं आपका स्वागत करता हूं। मुझे बेहद खुशी है कि मैं आपसे पढ़ा। आप मेरे पिता की तरह हैं, मेरे दोस्त हैं। मैं तुर्किश एयरलाइंस की तरफ से आपको सम्मानित करता हूं।’ इसके बाद एयरलाइन स्टॉफ ने टीचर को फूल दिए। टीचर भावुक हो गए। साथ के साथ प्लेन में बैठी जनता भी इमोशनल हो गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story