बाल काटने के अनोखे अंदाज से दुनियाभर में मशहूर हो रहा ये शख्स
इंटरनेशनल डेस्क। आम तौर पर आपने कई हेयर स्टाइलिश को लोगों के बाल काटते देखे होंगे लेकिन हम आपको एक खास हेयर स्टाइलिश से मिलवाएंगे। बाल काटने का इनका अजीबोगरीब तरीका ही इन्हें बनाता है सबसे अलग। पाकिस्तान के रहने वाले 26 साल के मोहम्मद अवैस पिछले 10 सालों से इस पेशे में हैं।अवैस बाल काटने के लिए 27 कैंचियां का इस्तेमाल एक साथ करते हैं। दोनों हाथों की 10 उंगलियां में वो 27 कैंचियों को फंसाते हैं और फिर बाल को डिजाइन भी करते हैं। इतनी सारी कैंचियों के साथ मोहम्मद अवैस धीरे-धीरे नहीं बल्कि काफी तेजी से लोगों के बाल काटते हैं।अपने इसी अनोखे अंदाज की वजह से अवैस पाकिस्तान में काफी मशहूर हो गए हैं। मोहम्मद अवैस धीरे-धीरे नहीं बल्कि काफी तेजी से लोगों के बाल काटते हैं।
ऊपर दिए वीडियो में देखें बाल काटने का अनोखा अंदाज
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story