Uncategorized

बच्चे पैदा करो, देरी मत करो – घटती जन्म-दर पर जनता से बोली सर्बिया की सरकार



बेलग्रेड (सर्बिया). बच्चे पैदा करो, देरी मत करो…ये फरमान सर्बिया की सरकार ने जारी किया है। 'हर जगह चलो बच्चों की किलकारियां सुनें' नारा सर्बिया में हर जगह सुनाई दे रहा है। दरअसल, कम जन्मदर से जूझ रहा सर्बिया कम आबादी की समस्या से निजात पाना चाहता है। लोग पलायन कर रहे हैं जिसके चलते देश की आबादी तेजी से कम हो रही है। दूसरी ओर, देश की महिलाओँ का कहना है कि उन्हें आबादी बढ़ाने के लिए सहयोग चाहिए न कि मोटिवेट करने वाले नारे और शब्द। बता दें सर्बिया में औसतन हर दो परिवार में तीन बच्चे हैं जो यूरोप से कम हैं। और इससे सर्बिया की आबादी गिर कर 70 लाख पहुंच गई है।

UN का अनुमान है कि 2050 तक सर्बिया की आबादी और 15 फीसदी कम हो सकती है। ज्यादा बच्चे पैदा करने के लिए मातृत्व कानून पास करने के साथ सर्बिया सरकार ने कई प्रलोभन भी दिए हैं जिसमें उन इलाकों में कम मंजिलों वाले मकान बनेंगे जहां बच्चों की दर कम कम है।

दूसरी ओर, राष्ट्रपति एलेक्जेंडर बुकिक ने कहा है कि कम ऊंचाई वाले मकान बनाने का विचार एक रिसर्च के नतीजों पर आधारित है जिससे पता चलता है कि दो से चार मंजिला घरों में रहने वाले दंपत्तियों में बच्चे पैदा करने की दर दोगुनी है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Serbia wants baby boom

Source: bhaskar international story