Uncategorized

नए साल के स्वागत में लोगों ने -15 डिग्री तापमान में बनाए बर्फ के 2019 पुतले



बीजिंग. चीन के हार्बिन शहर में लोगों ने नए साल के स्वागत में बर्फ के 2019 पुतले (स्नोमैन) तैयार किए। इन पुतलों को कलाकार नहीं, आम लोगबनाते हैं,वह भी बर्फ में माइनस 10 से माइनस 20 डिग्री तापमान के बीच। ‘आइस सिटी’ के नाम से लोकप्रिय हार्बिन में हर साल दिसंबर के वक्त तापमान काफी नीचे गिर जाता है। इस वजह से यहां स्नोमैन बनाने के लिए लोगों की भारी भीड़ जुटती है।

दुनिया के सबसे बड़े पर्यटन केंद्रों में शामिल है हार्बिन
सर्दियों में बड़ी संख्या में पर्यटक सालाना हार्बिन आइस एंड स्नो फेस्टिवल देखने पहुंचते हैं। शिन्हुआ न्यूज एजेंसी के मुताबिक, शहर के एयरपोर्ट पर इस साल दोकरोड़ से ज्यादा यात्री आए। पर्यटकों के बीच हार्बिन में बना साइबेरियन टाइगर पार्क भी लोकप्रिय है। यहां एक हजार से ज्यादा साइबेरियाई टाइगरों को ठंडे पर्यावरण के बीच सुरक्षित माहौल में रखा गया है।

स्नोमैन सजाने की लगती है होड़
देश के अलग-अलग कोनों से हार्बिन पहुंचकर लोग यहां स्नोमैन बनाते हैं। इन्हें सजाने के लिए भी लोगों में होड़ लगती है। पिछले साल यहां सबसे ऊंचा स्नोमैन करीब 20 मीटर (65 फीट) ऊंचा बनाया गयाथा। सैलानी यहां स्नोबोर्डिंग और आइस रिंक जैसे विंटर स्पोर्ट्स में भी हिस्सा लेते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


छुट्टियों के सीजन में लोगों के बीच बर्फ के पुतले बनाने की होड़ लगी रही।


हर साल हार्बिन में सबसे ऊंचा स्नोमैन बनाने की भी प्रतियोगिता होती है।


बच्चों ने स्नोमैन को मफलर और टोपियां भी पहनाईं।


2019 Snowman made in China’s Harbin on arrival of new year


2019 Snowman made in China’s Harbin on arrival of new year


2019 Snowman made in China’s Harbin on arrival of new year

Source: bhaskar international story