Shocking Video : भरे बाजार बच्चे को हवा में जोर-जोर से उछालने लगा Couple…पास से गुजर रहे लोग भी थे सन्न…एक शख्स चीखा…'इन्हें ऐसा करने की परमिशन किसने दे दी…?’
वीडियो डेस्क. कुआलालम्पुर के व्यस्त इलाकों में से एक Changkat Bukit Bintang में एक टूरिस्ट कपल ने एक नवजात बच्चे के साथ ऐसी हरकत कर दी कि सोशल मीडिया गुस्से से उबल पड़ा। 90 सेकंड का ये वीडियो बीते शनिवार को फेसबुक पर Zayl Chia Abdulla नाम के शख्स ने अपलोड किया था, जिस पर कुछ देर में लोगों ने नाराजगी जतानी शुरू कर दी।
वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे टूरिस्ट बच्चे को हवा में उछाल रहा है और पास बैठी उसकी महिला साथी पैसे जुटाने की कोशिश कर रही है। इस दौरान वहां मौजूद कुछ लोगों ने आपत्ति भी जताई लेकिन टूरिस्ट अपनी हरकत से बाज नहीं आया। वीडियो अपलोड होने के बाद टूरिस्ट कपल को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं बच्चा किसका था, ये साफ नहीं हो पाया है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story