जूडो खिलाड़ियों को पटखनी देते रहे पुतिन, फिर ओलिंपिक चैम्पियन महिला से सामना हुआ
मॉस्को. रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन का खेल प्रेम किसी से नहीं छिपा है। चाहे आईस हॉकी हो, हॉर्स राइडिंग हो, बोटिंग हो या फिर जूडो, 66 साल के पुतिन इन खेलों के जरिए खुद को फिट रखते हैं। हाल ही पुतिन एक रेसलिंग एरिना में जूडो के खिलाड़ियों को पटखनी देते दिखे। हालांकि, एक ओलिंपिक चैम्पियन महिला खिलाड़ी से दांव-पेंच आजमाने के दौरान राष्ट्रपति पुतिन मैट पर गिर गए। अब सोशल मीडिया पर इस फाइट का एक वीडियो वायरल हो रहा है।
करीब 90 सेकंड का वीडियो सोच्ची के स्टेडियम का है। यहां पिछले हफ्ते पुतिन रूस की जूडो टीम के साथ ट्रेनिंग कर रहे थे। इसी दौरान उनका आमना-सामना ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीत चुकीं नतालिया कुजिउतिना से हो गया।
पुतिन लगभग हर खिलाड़ी के सामने अच्छी फाइट दिखा रहे थे। वहीं, नतालिया ने उनके दांव को अच्छे से समझकर उल्टा पुतिन पर ही आजमा दिया।
रूसी अखबार मॉस्कॉव्स्की कॉमसोमोलेट्स के मुताबिक, नतालिया पुतिन पर तब तक वार करने से बचती रहीं, जब तक खुद पुतिन ने पहला मूव नहीं लिया। इसके बाद उन्होंने राष्ट्रपति को सिर के बल पलट दिया। रिपोर्ट में बताया गया है कि इस पटखनी के बावजूद पुतिन गुस्से में नहीं आए और उन्होंने नतालिया को गले लगाकर अभिवादन जताया।
व्लादिमीर पुतिन सोवियत शासन के दौरान खुफिया एजेंसी केजीबी में जासूस रह चुके हैं। इसी दौरान उन्होंने मार्शल आर्ट्स और अलग-अलग एडवेंचर आर्ट में महारत हासिल की थी।
रूसी मीडिया के मुताबिक, स्टेडियम से बाहर आने के बाद पुतिन ने खुद बताया कि उन्हें इस तरह की प्रैक्टिस पसंद है, क्योंकि यह रोमांच का स्तर बढ़ाती है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story