Uncategorized

6 महीने की प्रेग्नेंसी के बावजूद प्रैक्टिस में जुटी फुटबॉलर, लोगों ने बताया सुपरवुमन



  • अमेरिका की स्टार फुटबॉल खिलाड़ी और कनाडा के ओरलैंड क्लब की सेंटर फॉरवर्ड सिडनी लेरु ने नवंबर में जब प्रेग्नेंसी का ऐलान किया तो लोगों ने मान लिया था कि वे 9 महीने मैदान पर नहीं दिखेंगी।
  • पिछले हफ्ते जब उन्हें मैदान पर देखा गया तो सभी को आश्चर्य हुआ कि आखिर कैसे 6 महीने की प्रेग्नेंट एक महिला इस हालत में फुटबॉल मैदान पर उतर सकती है।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Orlando Pride, Olympic gold, Sydney, Leroux football

Source: bhaskar international story