Uncategorized

टीके का विराध करने वाले नेता को ही हुआ चिकनपॉक्स



  • इटली में अनिवार्य टीकाकरण का विरोध करने वाले नेता को ही चिकनपॉक्स हो गया है। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। इटली सरकार बच्चों के टीकाकरण को अनिवार्य कर चुकी है।
  • दक्षिणपंथी लीग पार्टी के नेता फेड्रिगा ने ट्वीट कर अपने चिकनपॉक्स होने की जानकारी दी थी। सरकार ने अब माता-पिता को चेतावनी दी है कि बिना टीके के बच्चों को स्कूल आने की अनुमति नहीं होगी।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


Politician opposed to mandatory childhood vaccinations hospitalised with chickenpox

Source: bhaskar international story