Uncategorized

किम जोन ने 3 सेकेंड के लिए सामने आए फोटोग्राफर को नौकरी से निकाला



प्योंगयांग. उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग-उन ने अपने निजी फोटोग्राफर को नौकरी से सिर्फ इसलिए निकाल दिया, क्योंकि उसने तीन सेकंड के लिए किम का रास्ता ब्लॉक कर दिया था। किम जोंग जनता से बात कर रहे थे। तभी फोटोग्राफर तस्वीर लेने के लिए उनके सामने आ गया। इससे महज 3 सेकंड के लिए उनका रास्ता ब्लॉक हो गया था।

स्थानीय मीडिया के मुताबिक, फोटोग्राफर की पहचान ‘री’ नाम से हुई है। री जिस एंगल से फोटो ले रहे थे, उससे कैमरे के फ्लैश से किम का सिर भी कवर हो गया था। री पर इस फोटोग्राफी के लिए बनाए गए दो मीटर के प्रतिबंधित हिस्से का उल्लंघन करने का आरोप लगा। साथ ही सीधे किम के सामने आकर फोटो या वीडियो न लेने के नियम को तोड़ने का भी आरोप लगा। री वही फोटोग्राफर हैं, जिसने पिछले महीने हनोई में डोनाल्ड ट्रम्प के साथ किम की मुलाकात की तस्वीरें खींची थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


kim jong un’s photographer was fired from his job south korea

Source: bhaskar international story