कैंसर से लड़ रहे 5 साल के बच्चे को स्टेम सेल डोनर चाहिए था, 10000 लोग आगे आए
बर्मिंघम (ब्रिटेन). ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे पांच साल के बच्चे को इलाज के लिए स्टेम सेल डोनर की जरूरत थी। शुरुआत में डोनर और उसके स्टेम सेल मैच नहीं हो रहे थे। पैरेंट्सने सोशल मीडिया पर लोगों से बच्चे के इलाज में मदद करने की अपील की। इसके बाद 10000 हजार से ज्यादा लोग सामने आए। इन सभी की जांच के बाद सिर्फतीन डोनर से उसके स्टेम सेल मैच हो पाए।
5 साल के ऑस्कर सक्सेल्बी ली को दुर्लभ कैंसर एक्यूट लिम्फोब्लास्टिक ल्यूकेमियाहै। यह बीमारी बोनमैरो द्वारा सामान्य ब्लड सेल प्रोड्यूस नहीं करने की वजह से होती है। पिता जेमी ली (26) और मां ओलिवा सेक्सेल्वी (23) ने बताया कि ऑस्कर की इस बीमारी के बारे में पिछले साल दिसंबर में पता चला था।
तीन डोनर के स्टेम सेल मैच होने पर ऑस्कर के माता-पिता ने लोगों कोसहयोग के लिए शुक्रिया अदा किया। उन्होंने कहा कि आपके समर्थन के बिना यह संभव नहीं था। हम आपके बिना ऐसा कभी नहीं कर सकते थे। जब हमें इस बीमारी के बारे में पता चला था तब डॉक्टर ने कहा था कि स्टेम सेल डोनर नहीं मिला तो वह तीन महीने से ज्यादा जिंदा नहीं रह पाएगा।
लोगों ने रजिस्ट्रेशन और टेस्ट के लिए बारिश की भी परवाह नहीं की। वेस्टेम सेल मैच के लिए घंटों बर्मिंघमचिल्ड्रन्स हॉस्पिटल के सामने लाइन में खड़े रहे। बारिश के दौरानलोगों को छतरी लगाकर अपनी बारी का इंतजार करते देखा गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story