7 साल के बच्चे की अपील पर स्टोर ने बदली अपनी पॉलिसी
पेंसिल्वेनिया (यूएस). सात साल का बैंजामिन बॉल पिछले दिनों बहामास के फ्री पोर्ट स्थित प्रमुख स्टोर एल.एल. बीन गया। वहां उसने स्टोर के कैफै में लेमोनेड पीने के लिए पेपर स्ट्रॉ मांगा, लेकिन स्टोर में पेपर स्ट्रॉनहीं था। वहां पर सिर्फ प्लास्टिक के ही स्ट्रॉ थे। इसे देखकर बैंजामिन का कछुओं के प्रति प्रेम जाग उठा और उसने इस पर कार्रवाई का मन बनाया।
जब वह पेंसिल्वेनिया के कारलिस्ले में अपने घर लौटा तो उसने इस स्टोर के प्रेसिडेंट और सीईओ स्टीव स्मिथ को एक पत्र लिखा। उसने अपने पत्र में स्मिथ को लिखा कि – मैं आपको यह पत्र इसलिए लिख रहा हूं कि मैं समुद्री कछुओं का मित्र हूं और मैं उन्हें बचाना चाहता हूं। प्लास्टिक की वजह से समुद्री जीव मर रहे हैं। ईको सिस्टम और मेरे लिए समुद्री कछुए बहुत महत्वपूर्ण हैं।
24 घंटे के अंदर ही बैंजामिन को जवाब मिल गया
बैंजामिन बॉलने आगे लिखा- “मैं जानता हूं कि आपका स्टोर भी पृथ्वी की चिंता करता है। अगर संभव हो तो क्या आप अपने स्टोर में प्लास्टिक के स्ट्रॉ की जगह पेपर स्ट्रॉ का इस्तेमाल कर सकते हैं, प्लीज?” 24 घंटे के भीतर ही बैंजामिन को स्मिथ का जवाब मिल गया, उन्होंने लिखा कि वह इस मामले को देखेंगे।
स्टीवस्मिथ ने कहा- बच्चे ने मुझे भावुक कर दिया
स्मिथ ने कहा इसे देखकर मेरे होठों पर मुस्कान आ गई। क्योंकि, यह समुद्री प्राणियों की एक ऐसी प्रजाति के बारे में बहुत ही अच्छे से और बहुत ही वाजिब कारण के साथ लिखी गई अपील थी, जिनके बारे में बहुत ही कम लोग बात करते हैं। इसने मुझे भावुक कर दिया। उन्होंने बताया कि हमने अपने स्टोर में अब सिर्फ कॉर्न स्ट्रॉ का इस्तेमाल करने का फैसला किया है और वह जल्द ही सभी लोगों से इस तरह का स्ट्रॉ इस्तेमाल करने की अपील करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Source: bhaskar international story