Uncategorized

वाहन चेकिंग के दौरान युवक ने खुद का बनाया लाइसेंस दिखाया, हेंडराइटिंग में लिखी थी डिटेल



बीजिंग. चीन के लियुझोउ शहर में ट्रैफिक पुलिस के सामने एक अजीब वाकया पेश आया। एक बाइक सवार से जब उसका ड्राइविंग लाइसेंस मांगा गया तो उसने खुद से बनाया हुआ (कागज के टुकड़े का) लाइसेंस दिखा दिया। इसमें डिटेल उसने अपनी हेंडराइटिंग में भरी थी। इस अलहदा लाइसेंस की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

वाकया 31 मार्च का है। जब पुलिस ने बाइक सवार तांग से लाइसेंस मांगा तो उसने बिना हिचकिचाए अपना फेक लाइसेंस दिखा दिया। मजेदार बात यह कि तांग ने अपने कथित लाइसेंस को बाकायदा असली लाइसेंस के कवर में रखा हुआ था। पुलिस अफसर के मुताबिक, ‘‘हमने सोचा ही नहीं था कि वह इतनी गंभीरता से बिना घबराए नकली लाइसेंस दिखा देगा। उसका कवर एकदम असली था। जैसे ही हमने उसे खोला तोआश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।’’

‘लाइसेंस बनवाना बोरियतभरा काम है’
तांग ने बताया, ‘‘ड्राइविंग लाइसेंस बनवाना बोरियतभरा काम होता है और इसमें मुझे काफी आलस आता है। मेरे पास ज्यादा पैसे भी नहीं थे, लिहाजा मैंने कोई दस्तावेज न होने के बजाय हाथ से लिखा हुआ लाइसेंस अपने पास रखना बेहतर समझा। अमूमन पुलिस लाइसेंस का कवर देखकर ही छोड़ देती है। इस बार उन्होंने कवर के अंदर भी देख लिया।’’

पुलिस अफसर का कहना है कि मैं कई साल से विभाग में हूं,लेकिन कभी इस तरह का मामला सामने नहीं आया। बहरहाल तांग की बाइक सीज कर दी गई और दूसरे दिन ट्रैफिक डिपार्टमेंट से रिपोर्ट लेने के लिए कहा गया।

सोशल मीडिया पर लोग कर रहे तारीफ
चीन की सोशल साइट वीबो पर लोग तांग की तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने तो उसे जीनियस करार दे डाला। एक व्यक्ति ने लिखा- आप चाहें तो इस तरह से पासपोर्ट बनाकर विदेश घूमने भी जा सकते हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


ये अनोखा लाइसेंस सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।


motorcycle driver License Uses a Handwritten Piece of Paper Instead

Source: bhaskar international story