Uncategorized

फिदायीन धमाकों के एक सीसीटीवी वीडियो में खुद को उड़ाता दिखा आतंकी



कोलंबो. श्रीलंका में हुए फिदायीन धमाकों से जुड़ा एक और सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। यह फुटेज राजधानी कोलंबो की किंग्सबरी होटल का है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि एक फिदायीन हमलावर रूम से एक बैग में विस्फोटक लेकर निकलता है। वो नाश्ता भी करता है और ग्राउंड फ्लोर पर जाकर खुद को बम से उड़ा लेता है। 21 अप्रैल को श्रीलंका में पांच होटल और तीन चर्च समेत कुल आठ जगह धमाके हुए थे। इसमें 250 से ज्यादा लोगों की मौत और 500 से ज्यादा जख्मी हुए थे। जिन होटल्स में धमाके हुए वे सभी राजधानी कोलंबो की थीं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


CCTV footage of Kingsbury Hotel bombing in Colombo Sri Lanka

Source: bhaskar international story