अनन्या पांडे को हॉट लगते हैं वरुण धवन, मौका मिले तो साथ करना चाहेंगी इंटीमेट सीन
चंकी पांडे की बेटी अनन्या का कहना है कि वरुण धवन उन्हें बहुत हॉट लगते हैं। वो एक चैनल के स्पेशल शो में बात कर रही थीं। उन्होंने कहा कि कार्तिक आर्यन पर उनका क्रश है। लेकिन ऐसे वो इकलौते स्टार नहीं हैं। बकौल अनन्या, “मेरा उन पर क्रश है। यह मैं हमेशा से कहती आ रही हूं। लेकिन मेरा क्रश और भी कई एक्टर्स पर है।”
Source : Dainik bhaskar