अपहरण मामले में कटारे को मिलेगी क्लीन चिट, रेप केस में अभी राहत नहीं
दुष्कर्म और अपहरण के मामलों का सामना कर रहे कांग्रेस के पूर्व विधायक हेमंत कटारे को क्लीन चिट देने की तैयारी शुरू हो गई है। दरअसल, कटारे पर जिस युवती ने दुष्कर्म और अपहरण की शिकायत की थी, कुछ दिनों पहले उत्तरप्रदेश में उसने खुदकुशी कर ली है।
भोपाल में दर्ज मामलों की अब तक की जांच में पुलिस को कटारे के खिलाफ ऐसा कोई प्रमाण नहीं मिला, जिसके आधार पर अपराध साबित होता हो। कटारे की शिकायत पर छात्रा के खिलाफ जो मामला दर्ज था, उसे भी खारिज करने की तैयारी हो गई है। वजह यह है कि इस मामले में आरोपी छात्रा अब जीवित ही नहीं है। ऐसे में उसके खिलाफ किस आधार पर चालान पेश किया जाएगा। हालांकि कटारे के खिलाफ छात्रा ने दुष्कर्म का जो मामला दर्ज कराया था, उसमें विवेचना अभी चल रही है। इस मामले में कटारे को फिलहाल राहत मिलती नहीं दिख रही है।
source : Dainik bhashkhar