विवाहिता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश, सीआरपीएफ के पूर्व कांस्टेबल सहित दो आरोपी गिरफ्तार
जयपुर. शहर के कानोता थाना इलाके में पांच महिने पहले हुए एक विवाहिता के ब्लाइंड मर्डर का पर्दाफाश करते हुए पुलिस ने सीआरपीएफ में कांस्टेबल रह चुके मुख्य आरोपी सहित दो जनों को गिरफ्तार कर लिया। डीसीपी (पूर्व) राहुल जैन ने बताया कि गांव नौनपुरा, तहसील जमवारामगढ़ निवासी गिरफ्तार आरोपी गिर्राज उर्फ फौजी (34) व गांव पापड़, जमवारामगढ़ निवासी कालूराम मीणा (20) है।
इनमें गिर्राज मीणा के खिलाफ जमवारामगढ़ थाने में लूट व अवैध शराब तस्करी के केस दर्ज है। वह कानोता थाने के टॉप 10 वांछित बदमाशों में से एक है। वह सीआरपीएफ में कांस्टेबल था। लेकिन वर्ष 2010 में नौकरी छोड़कर आ गया था।
गांव के लड़के से था प्रेमप्रसंग, प्रेमी के दोस्त ने दोस्ती के बहाने बुलाया, दुष्कर्म किया और मार डाला
Source : Dainik Bhaskar