ढाई साल की बच्ची की रेप के बाद नृशंस हत्या, बॉलीवुड सेलेब्स ने की न्याय दिलाने की मांग
अलीगढ़ के टप्पल इलाके में दो साल की बच्ची की नृशंस हत्या ने सभी को झकझोर कर रख दिया।ट्विंकल 30 मई को घर के बाहर खेलते समय लापता हो गई थी। 2 जून को बच्ची का शव बरामद हुआ, जिसे कुत्तों ने क्षत-विक्षत कर दिया था। परिजनों ने बच्ची की रेप के बाद हत्या किए जाने का आरोप लगाया था। अब इस मामले पर बॉलीवुड सेलेब्स में भी गुस्सा देखा जा रहा है। जिसे उन्होंने सोशल मीडिया पर व्यक्त किया। कई लोगों ने आरोपियों को फांसी देने की मांग की है।
Source : Dainik bhaskar