ऋतिक ने छेड़ी नई बहस, कहा- फेयर कलर वाला हीरो सांवले इंसान का रोल क्यों नहीं कर सकता?
ऋतिक रोशन ने अपनी हालिया फिल्म सुपर 30 से एक नई बहस छेड़ी है। उन्होंने उन आलोचकों को आड़े हाथों लिया है, जो उनके रंग की आड़ में निभाए गए किरदार पर वार कर रहे हैं। आलोचकों का कहना है कि इतना गोरा इंसान डार्क कलर वाले आनंद कुमार को निभाता हुआ अजीब सा लग रहा है। इस पर ऋतिक ने तर्क दिया है कि वो पहली फिल्म कहो ना प्यार है के बाद से लगातार डार्कर शेड्स वाले किरदार निभा रहे हैं।
Source : Dainik bhaskar