निर्दलीय प्रत्याक्षी सुरेन्द्र गोयल ने गाँव कालब कलां में किया जन सम्पर्क
निर्दलीय प्रत्याक्षी सुरेन्द्र गोयल ने शरू किया प्रचार
जैतारण से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल ने अपने विधान सभा इलाके में जन संपर्क किया जिस से जनता में भारी मात्रा में उत्सहा दिखा|
जैतारण से सुरेन्द्र गोयल ने अपने चुनाव चिन्ह बाल्टी को लेके कर जन सम्पर्क अभियान चालू कर दिया है इस जन समूह में भारी संख्या में भीड़ देखने को मिल रही है जिस यह साफ साफ दिख रहा है जैतारण से निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल अपने विधान सभा क्षेत्र में सब से आगे दिख रहे है|
निर्दलीय प्रत्याक्षी सुरेन्द्र गोयल का कालब कलां में जनसम्पर्क
जैतारण विधान सभा से विधायक रहते होए विधायक सुरेन्द्र गोयल ने इस बार निर्दलीय प्रत्याक्षी बन कर चुनाव लड़ने का फेशाला किया और इस फेशाला को जीत में तब्दील करने के लिय उन्होंने अपने कार्यकर्ताओ के साथ मिल कर जन सम्पर्क कर रहे है.
इसी कड़ी में आज के दिन की शुरुवात कालब कलां गाँव से शुरू की है और कालब कलां गाँव में मानो उनके स्वागत के लिय लोग पहले से तेयार थे और जब निर्दलीय प्रत्याक्षी सुरेन्द्र गोयल उनके गाँव में आये तो सभी ग्रामीण वासियों ने उनका बहुत जोर दार स्वागत किया था.
विधायक रहते होये करवाए हर पंचयात में गौरव पथ –
जैतारण विधान सभा से विधायक रहते होए विधायक सुरेन्द्र गोयल ने सभी पंचायत में गौरव पथ का निर्माण करवाया था जिस से सभी पंचायत में रास्ते और सही और पहले से बहतर हो गये है जिस सभी पंचायत पहले से बडिया लगने लग गये है |
गौरव पथ से सभी पंचायत में आवागमन पहले से बहतर हो गया है इन सभी गौरव पथ का निर्माण सुरेन्द्र गोयल PWD मंत्री रहते होए करवाया था जिस से पुरे जैतारण विधान सभा क्षेत्र के सभी पंचायत में गौरव पथ का निर्माण करवाया था|
जन सम्पर्क में दिखा उत्सहा
जैतारण से विधायक सुरेन्द्र गोयल ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का फेशला किया है इस चुनाव को लेके पूर्व विधायक और पूर्व मंत्री सुरेन्द्र गोयल ने चुनाव के लिय कमर कस ली. निर्दलीय विधायक सुरेन्द्र गोयल चुनाव को लेके जन सम्पर्क अभियान किया जिस जनता में उन को लेके बहुत ज्यदा उत्सहा दिखा साथ ही जनता ने उनको भरोषा दिलाया की राजस्थान विधान सभा चुनाव 2018 में जैतारण विधान सभा क्षेत्र उनकी जीत पकी है|