GOLD की तलाश में तबाह हो रहे इनके ठिकाने, अब ऐसे सिखाएंगे सबक

अमेजन के घने जंगलों पर अब खतरे के बादल मंडराने लगे हैं। कुछ ही समय पहले ब्राजील सरकार ने अमेजन से बेशकीमती पत्थर और सोना निकालने के लिए ज्यादातर इलाकों से माइनिंग (खनन) पर लगा बैन हटा लिया है। जिसके चलते यहां बड़ी संख्या में माइनिंग कंपनीज के आने की आशंका लगाई जा रही है। इसी डर से सदियों से यहां बसे एक कबीले ने अब अपना वजूद बचाने के लिए इलाके में आने वाली कंपनियों से आखिरी सांस तक लड़ने का ऐलान कर दिया है। इतना ही नहीं कबीले वालों का कहना है कि अगर जरूरत पड़ी तो वो सरकार की भेजी हुई सेना से लड़ने में भी नहीं हिचकेंगे।

आज की ताज़ा ख़बरें पढ़ने के लिए दैनिक भास्कर ऍप डाउनलोड करें
Source: bhaskar international story