Technology

गूगल और एपल के स्टाफ अब नहीं सुनेंगे लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग, अमेजन ने दी सेटिंग में बदलाव की सुविधा

गूगल और एपल के स्टाफ अब नहीं सुनेंगे लोगों की वॉयस रिकॉर्डिंग, अमेजन ने दी सेटिंग में बदलाव की सुविधा

करीब दो महीने पहले खबर आई थी कि अलग-अलग कंपनियों की वॉयस असिस्टेंस सर्विस यूजर्स के संवाद को रिकॉर्ड कर रही है। रिकॉर्डिंग को इन कंपनियों के स्टाफ सुन भी रहे हैं। दुनियाभर में इसका काफी विरोध हुआ। फिर ऐसी सर्विस ऑपरेट कर रही गूगल, अमेजन और एपल जैसी कंपनियों ने कहा कि ऐसा इसलिए हो रहा है ताकि वॉयस असिस्टेंस को बेहतर बनाया जा सके। कंपनियों ने अपने बचाव में यह भी कहा कि जो स्टाफ इन रिकॉर्डिंग को सुनते हैं उन्हें यूजर की पहचान नहीं बताई जाती है।

Source : Dainik bhaskar