बॉलीवुड

कॉन्सर्ट से निकले सिंगर गुरु रंधावा पर एक व्यक्ति ने किया हमला, सिर में चार टांके आए

कॉन्सर्ट से निकले सिंगर गुरु रंधावा पर एक व्यक्ति ने किया हमला, सिर में चार टांके आए

सिंगर गुरु रंधावा पर वैंकूवर, कनाडा में हमला हुआ है।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गुरु रविवार रात जब एक कॉन्सर्ट में परफॉरमेंस देकर लौट रहे थे तो एक अज्ञात व्यक्ति ने उनपर हमला कर दिया। गुरु जब क्वीन एलिजाबेथ थिएटर से बाहर निकल रहे थे तो एक व्यक्ति ने उनके सिर पर पीछे से हमला किया। इस हमले में गुरु बाल-बाल बच गए और उन्हें ज्यादा चोटें नहीं आई हैं। मौके पर समय से एम्बुलेंस पहुंच गई थी जिससे गुरु को प्राथमिक उपचार मिल गया। गुरु को सिर में चार टांके आए हैं। वो इंडिया लौट आये हैं और उन्होंने कभी भी कनाडा न जाने की कसम खा ली है।

Source : Dainik bhaskar