Technology

आंखों को आराम देने वाला ‘डार्क मोड’ सभी फोन की बैटरी नहीं बचाता

गैजेट डेस्क, तनु एस, बेंगलुरू. अब एपल ने भी तय कर लिया है कि ‘आईओएस 13’ में भी डार्क मोड दिया जाएगा। कह सकते हैं कि ‘डार्क मोड’ का फैलाव सुबह की धूप की तरह हो रहा है। गूगल इसे ‘एंड्रॉयड क्यू’ में जोड़ रहा है, मैक इसे अपना चुका है और विंडोज 10 भी इससे लैस है। ‘डार्कमोड’ का एक बड़ा फायदा यह भी गिनाया जा रहा है कि इससे बैटरी की बचत हो जाती है, लेकिन क्या वाकई ऐसा है? जानिए यहां…

Source : Dainik bhaskar