पाकिस्तान ने समझौता के बाद थार एक्सप्रेस और बस सेवा रद्द की, भारत ने कहा- सच स्वीकार करे पाक
पाकिस्तान ने समझौता के बाद थार एक्सप्रेस और बस सेवा रद्द की, भारत ने कहा- सच स्वीकार करे पाक
जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पाकिस्तान की ओर से लगातार उठाए जा रहे भारत विरोधी कदमों पर शुक्रवार को विदेश मंत्रालय ने बयान दिया। मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाक कश्मीर मसला संयुक्त राष्ट्र में ले जाना चाहता है, लेिकन उसके पास इसका कोई मजबूत आधार नहीं है और यूएन भी भारत का स्टैंड जानता है। उन्होंने कहा- अब वक्त आ गया है कि पाकिस्तान सच को स्वीकार करे और दूसरे देशों के अंदरूनी मामलों में दखल ना दे।
Source : Dainik bhaskasr